लातेहार, सितम्बर 17 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित प्रमुख पर्यटक स्थल लोध फॉल 26 जुलाई से बंद थी। जिसे 18 सितंबर से पर्यटक और आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस लेकर ईको विकास समिति लोध के लोगों ने एक बैठक कर निर्णय लिया। बैठक में ईको विकास समिति अध्यक्ष, ग्राम प्रधान और अन्य सदस्य ने लोध फॉल खोलने पर सहमति जताई। वहीं वन विभाग और ईको समिति ने पर्यटक और आम जनता से अपील की है कि पुल पर जाना सख्त मना है। बताते चले कि भारी बारिश में लोध फॉल के पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिससे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। लोध फॉल बंद होने से दर्जनों लोगों की रोटी और कमाई बंद हो जाने आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई थी। इस सब को लेकर समिति ने लोध फॉल खोलने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...