वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व पर्यटन सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से टाउनहॉल से पंचगंगा घाट तक हेरिटेज वॉक हुआ। अध्यक्ष सुभाष कपूर, सचिव सौरभ पाण्डेय एवं बीएचयू पर्यटन विभाग के प्रो. प्रवीण राणा के संयोजन में सुबह सात बजे से शुरू हुए वॉक में दल सबसे पहले आनन्द भैरव मन्दिर गया। उसके बाद तैलंग स्वामी मंदिर हुए गोस्वामी तुलसीदास रचित विनय पत्रिका के रचना स्थल गया। दल में शामिल लोगों ने गोपाल मंदिर में भी दर्शन किया। अंत में पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव मंदिर में दर्शन करके धरहरा आलमगीर मस्जिद को निहारा। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष सुभाष कपूर ने बताया कि इस तरह के हेरिटेज वॉक का उद्देश्य पर्यटकों को काशी की विरासत से रूबरू करना है। सचिव सौरभ पाण्डेय ने बताया कि पर्यटन सप्ताह पर हर गु...