नैनीताल, दिसम्बर 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास में रोकने के विरोध में होटल कारोबारियों ने मंगलवार को नगर पालिका में हंगामा किया। आरोप लगाया कि पुलिस शहर में पर्याप्त पार्किंग होने के बावजूद पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास में रोक रही है, जो कि गलत है। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल से वार्ता के दौरान सीओ रविकांत सेमवाल और कोतवाल हेम चंद्र पंत भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान होटल कारोबारी वैभव शाह ने कहा कि प्रशासन रूट डाइवर्ट कर रहा है। पर्यटकों से बुकिंग स्लिप मांगी जा रही है। उन्होंने पर्यटकों संग ऐसा व्यवहार न करने और जब तक शहर में पार्किंग फुल न हो जाए, तब तक पर्यटकों को शहर में आने देने की मांग की। सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने कहा कि कुछ अराजक तत्व और ब्लॉगर सोशल मीडिया पर नैनीताल पूरी तरह...