रिषिकेष, जनवरी 24 -- बर्फबारी के बाद पहाड़ों का रुख करने के लिए शनिवार को उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से ऋषिकेश में ट्रैफिक बेपटरी हो गया। मुख्य से लेकर बाईपास मार्ग जाम में जकड़ उठा, जिसके चलते आवागमन में मुसाफिरों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार सुबह से ही हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ना शुरू हो गया था। दोपहर में भीड़ इतनी बढ़ी कि चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। चौक से होते हुए गंगोत्री हाईवे से टिहरी का रुख करने वाले पर्यटक वाहनों के हुजूम में स्थानीय लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी। कई बार हालात ऐसे भी बने कि लोगों को पैदल चलने के लिए भी चौक पर ठीक से जगह नहीं मिल पाई। वहीं, इसी तरह की स्थिति शहर के मुख्य मार्ग पर भी बनी रही। जयराम चौक से लेकर चंद्रभागा पुल तक मु...