टिहरी, सितम्बर 16 -- जनपद के मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्र में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किगों के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से काम शुरू किया है। पर्याप्त पार्किगों के निर्माण के लिए स्थानों का चिन्हीकरण की कार्यवाही की गई। डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल एवं एसएसपीआयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती एवं तपोवन क्षेत्र में टूरिस्ट की बढ़ती संख्या एवं चारधाम के मद्देनजर जिला विकास प्राधिकरण एवं यूआईआईडीबी की प्रस्तावित पार्किंग निर्माण एवं विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि चारधाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को देखते हुए पार्किंगों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इस दौरान खारास्रोत में पार्किंग विस्तारीकरण, तपोवन तिराह में रोड़ के ऊपर एवं नीचे पार्किंग निर्माण, नगर पंचायत तपोवन कार्यालय, एचडीएफस...