दुमका, दिसम्बर 29 -- दुमका। प्रतिनिधि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, रांची एवं जिला प्रशासन दुमका के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड राज्य का तीसरा जिला स्तरीय पर्पल फेयर को कन्वेंशन सेंटर में रविवार को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद नलिन सोरेन, विधायक आलोक कुमार सोरेन, विधायक देवेन्द्र कुंवर, अभयनंदन अंबष्ट, राज्य नि:शक्तता आयुक्त, अनिकेत सचान उप विकास आयुक्त, दुमका तथा अंजू कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने दिव्यांगजनों की सक्रिय सहभागिता एवं उनकी क्षमताओं की प्रशंसा की तथा भविष्य में इस प्रकार के समावेशी आयोजनों ...