नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बिग बैश लीग यानी बीबीएल के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार 25 जनवरी 2026 को खेला गया। इस खिताबी मुकाबले को मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम पर्थ स्कॉचर्स ने जीता। इसी के साथ पर्थ स्कॉचर्स ने एक इतिहास भी लिख दिया। पर्थ स्कॉचर्स ने बीबीएल में खिताबी सिक्सर लगाकर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया। पर्थ स्कॉचर्स अब फ्रेंचाइजी टी20 लीग क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने कम से कम 6 ट्रॉफी एक टूर्नामेंट में जीती हैं। पर्थ स्कॉचर्स ने मोइजेज हेनरीकेज की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स टीम को बीबीएल 2025-26 के फाइनल में 6 विकेट से हराया और छठा बीबीएल टाइटल जीता। अभी तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पर्थ स्कॉचर्स के नाम संयुक्त रूप से ये रिकॉर्ड दर्ज था कि उन्होंने एक लीग में सबसे ज्...