बरेली, जनवरी 25 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद सत्र नियमित नहीं हो पा रहा है। चल रही स्नातक-परास्नातक की परीक्षाओं को रविवार के दिन भी विश्वविद्यालय करा रहा है। पूर्व प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक रविवार को भी परास्नातक की परीक्षाएं हुईं। बरेली कॉलेज में दो छात्र एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में पर्ची से नकल करते पकड़े गए। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने दोनों छात्रों को यूएफएम किया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि महाविद्यालय में शांतिपूर्ण, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए महाविद्यालय का आंतरिक सचल दल लगातार क्रियाशील रहता है। रविवार को एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा कक्ष के अंदर पर्ची से नकल करते दो छात्रों को पकड़कर यूएफएम करके विश्वविद्यालय को सूचना भ...