बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- पर्चाधारी को जमीन पर कब्जा देने को ले राजभवन के लिए लोगों ने की पदयात्रा जन कल्याण संघ एक आवाज संगठन ट्रस्ट के नेतृत्व में अस्पताल चौक से हुए रवाना दर्जनों लोग पैदल यात्रा में हुए शामिल, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन फोटो : पदयात्रा : बिहारशरीफ में बुधवार को पदयात्रा में शामिल जन कल्याण संघ एक आवाज संगठन ट्रस्ट के प्रतिनिधि व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन ओर पर्चाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा समेत 10 मांगों को लेकर बुधवार को लोगों ने राजभवन के लिए कूच किया। बिहारशरीफ अस्पताल चौक से दर्जनों लोग जन कल्याण संघ एक आवाज संगठन ट्रस्ट के नेतृत्व में रवाना हुए। दर्जनों लोग पटना राजभवन तक पैदल मार्च कर पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र पासवान ने कहा...