गया, जनवरी 24 -- प्रखंड के डाकबंगला परिसर में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोज कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि गुरुआ विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार यादव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन, संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भारतीय राजनीति के ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोलरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि आजाद कुमार, पंचायत समित...