गया, जनवरी 24 -- प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न गांवों व मोहल्लों में पूजा पंडालों में विद्या की देवी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। परैया खुर्द गांव में विशेष उत्साह देखने को मिला, जहां बच्चों और युवाओं में खास उमंग रही। सुबह से ही श्रद्धालु पंडालों में पहुंचकर मां सरस्वती की आराधना करते नजर आए। बच्चों ने विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना की। ढोल-नगाड़ों व भक्ति गीतों से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। पूजा समितियों ने बेहतर व्यवस्था की थी। लोगों ने आपसी भाईचारे और शांति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...