गया, जनवरी 22 -- श्रीराम मंदिर अयोध्या की तीसरी वर्षगांठ पर परैया खुर्द गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहले विधिवत पूजन-अर्चन की गई। इसके बाद गांव के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में जगमगा उठा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए और देश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजकों ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में हर वर्ष इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक स...