उरई, जनवरी 20 -- कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र के परैथा गांव में नाले की साफ-सफाई न होने से स्थिति खराब हैं और यहां के बाशिंदों को समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर बने नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे पूरे गांव में दुर्गंध और गंदगी फैल गई है। इस समस्या के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परैथा गांव का नाला सामान्य रूप से गांव के तालाब में जाकर मिलता है, लेकिन लंबे समय से नाले की सफाई न होने के कारण यह जाम हो गया है। नतीजतन नाले का गंदा पानी वापस गांव की गलियों और सड़कों पर भर गया है। इससे गांव के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। रामनारायण, सुभाष पटेल सावित्री पवन शेखर दीनानाथ ग्रामीणों का कहना है कि...