लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- जलभराव से महीनों से परेशान एलआरपी रोड किनारे के लोगों ने मंत्री का काफिला रोका तो उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए अफसर दौड़ पड़े। जलभराव वाले स्थान पर सफाई करवाई गई। जलनिकासी की व्यवस्था शुरू की गई। वहीं सीडीओ ने निर्देश दिया है कि नाला की नियमित सफाई हो, अगर कहीं अतिक्रमण है तो तुरंत हटवाया जाए। एलआरपी चौराहा के पास लगातार पानी भरा होने से दुकानदार, राहगीर काफी दिनों से परेशान हैं। नगर पालिका, तहसील व ब्लॉक के अफसरों से फरियाद की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। जिले में आए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल निरीक्षण व समीक्षा आदि करके जा रहे थे, इसकी जानकारी होते ही लोगों ने प्रभारी मंत्री का काफिला जलभराव के पास रोक लिया। प्रभारी मंत्री को जलभराव दिखाया और समस्या बताई। प्रभारी मंत्री ने तुरंत समाधान कराने की बात कह...