कटिहार, जनवरी 20 -- बारसोई निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत गांव में दोनों ओर पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है, लेकिन बीच का हिस्सा अब भी कच्चा छोड़े जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का यह अधूरा हिस्सा बरसात में कीचड़ और गर्मी में धूल का कारण बन जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। शिवानंदपुर पंचायत के सरपंच शकील अंसारी एंव ग्रामीण मोहम्मद असलम हुसैन, मजीबूर रहमान, मतीउर रहमान, मोहम्मद मिठू, अब्दुल सलाम, मोहम्मद सोयेब उर्फ चौधरी के अनुसार, इसी रास्ते से स्कूली बच्चे, किसान, बुजुर्ग और मरीज रोजाना आवाजाही करते हैं। बरसात के मौसम में फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जबकि कई बार दोपहिया वाहन गिरने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जाताहार कोल टोली से शिवानंदपुर ...