गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाईवे की सर्विस रोड पर क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से शुक्रवार को वाहन चालक करीब छह घंटे तक जाम में रेंग-रेंगकर चलते रहे। इस दौरान वाटिका चौक से लेकर सुभाष चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पेयजल लाइन की मरम्मत हो जाने के बाद दोपहर दो बजे यातायात सामान्य हो गया। इसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। इस हाईवे पर सुभाष चौक पर पेट्रोल पंप के समीप 1600 एमएम की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह पाइप लाइन सर्विस रोड के बीचोंबीच है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुवार रात 10 बजे इस लाइन को ठीक करने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू की। जीएमडीए की योजना थी कि अलसुबह तक इस पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से मर...