सहारनपुर, जनवरी 13 -- जिले में वृद्धा पेंशन की तीसरी किश्त अटकने से करीब 1.05 लाख बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। बुजुर्ग कई माह से पेंशन की तीसरी किश्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनके खातों में राशि नहीं पहुंच सकी है। शासन की ओर से वृद्धा पेंशन वर्ष में चार किश्तों में दी जाती है, जिससे बुजुर्गों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। एक माह में बुजुर्गों को एक हजार रुपये पेंशन मिलती है, लेकिन तीन माह में एक किश्त यानी तीन हजार रुपये जारी होते हैं। बीते वर्ष दूसरी किश्त अक्तूबर माह में जारी की गई थी। इसके बाद तीसरी किश्त नवंबर-दिसंबर के बीच आने की उम्मीद थी, लेकिन नए साल में भी बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पाई है। पेंशन न मिलने के कारण बुजुर्गों को दवाइयों, राशन और अन्य जरूरी खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ र...