प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डे का पुनर्विकास शुरू हो गया है। प्राइवेट कंपनी ने बस अड्डे पर सोमवार को भूमि पूजन किया। कुछ दिन में यहां से बसों का संचालन तीन से पांच साल के लिए रोका जाएगा। रोडवेज प्रशासन परेड मैदान पर अस्थायी बस अड्डा बनाने की तैयारी कर रहा है। परेड मैदान पर अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए अभी तक रक्षा संपदा विभाग से अनुमति नहीं मिली। अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए परेड में कम से कम तीन साल के लिए बड़ा भूखंड चाहिए। हर साल माघ मेला का भी आयोजन होना है। परेड मैदान पर अस्थायी बस अड्डा के संचालन और हर साल माघ मेला के आयोजन को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। परेड मैदान पर बस अड्डे का संचालन होगा तो माघ मेला के आयोजन के लिए जमीन कम पड़ेगी। माघ मेला के दौरान परेड मैदान के बड़े हिस्से में संस्थाओं के शिविर लगते हैं। ...