वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरेट पुलिस की परेड में नारी शक्ति की झलक देखने को मिलेगी। इसे लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल (ग्रैंड रिहर्सल) किया गया। शासन के महिला सशक्तीकरण के संकल्प 'मिशन शक्ति' को मूर्त रूप देने के लिए 26 जनवरी की परेड में महिलाओं की सशक्त भागीदारी होगी। विशेष परेड में महिला कमांडो टीम से लेकर, सुरक्षा व्यवस्था तक हर मोर्चे पर महिलाएं अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में महिला प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी से लेकर महिला प्रशिक्षु आरक्षी तक कदमताल करतीं दिखेंगी। गणतंत्र दिवस की यह परेड नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और समान भागीदारी का मिसाल पेश करेगी। मार्च पास्ट में प्रशिक्षु महिला आरक्षी, ब्लैक कैट कमांडो, महिला घुड़सवारों की टोलियां और पूरे परेड को कमांड करती हुई प्रश...