किशनगंज, जनवरी 23 -- किशनगंज। गुरुवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सभी एजेंडावार बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्य समारोह स्थल की तैयारियों, शहर की साफ-सफाई, झंडोत्तोलन कार्यक्रम, पायलटिंग व्यवस्था, मंच एवं पंडाल की साज-सज्जा, राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था, परेड, झांकियों के प्रदर्शन, राष्ट्रगान, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पुरस्कार वितरण, उदघोषण व्यवस्था, भाषण का प्रारूप, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन सहित अन्य सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ...