रामगढ़, जुलाई 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की परेज परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस एक आवेदन दिया है। कहा कि 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से एक दिवसीय हड़ताल आहूत की गई है। इस हड़ताल के दौरान श्रम संगठनों के सदस्यों से परेज परियोजना में विधि व्यवस्था तथा औद्योगिक शांति भंग होने की आशंका है। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस से परियोजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए विधि व्यवस्था में सहायता प्रदान करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...