रायबरेली, जून 10 -- सिंहपुर। क्षेत्र के पंहौना गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर अयोध्या से पधारे प्रवाचक अजय शास्त्री बिंदु जी महाराज ने श्रोताओं को परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। इस कथा से यह शिक्षा मिलती है कि जीवन के अंतिम क्षणों में भी यदि सच्चे मन से भगवान का स्मरण किया जाए, तो मोक्ष संभव है। राजा परीक्षित की कथा हमें भक्ति और धर्म के महत्व को समझाती है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...