हापुड़, अगस्त 26 -- नगर के शैलेष फॉर्म कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षित प्रसंग, शुकदेव जन्म और वराह अवतार का श्रवण किया गया। कथा व्यास आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने प्रसंग में महाराज परीक्षित के जीवन से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। इसके साथ ही शुकदेव के जन्म की कथा सुनाई। जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मज्ञान के महत्व से परिचित कराया। कथा में भगवान विष्णु के वराह अवतार का भी विस्तृत वर्णन किया गया। जिसमें भगवान ने पृथ्वी को पाताल से उद्धार कर दैत्यों का संहार किया। इस प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भगवान के संरक्षण और धर्म की स्थापना का संदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...