मेरठ, नवम्बर 17 -- परीक्षितगढ़ के भावना फार्म हाउस में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल 137 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इनमें 106 हिंदू और 31 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में हस्तिनापुर ब्लॉक के 35, मवाना ब्लॉक के 36, परीक्षितगढ़ ब्लॉक के 29, मेरठ और सरधना ब्लॉक के 6, बहसूमा नगर पंचायत के तीन, हस्तिनापुर नगर पंचायत के 12, मवाना नगर पालिका के 10, परीक्षितगढ़ नगर पंचायत के 10 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान एससी-एसटी आयोग के सदस्य हरेंद्र जाटव और ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में डीडीओ श्वेतांक सिंह, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला ...