मेरठ, जनवरी 1 -- परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति के तत्वावधान में तीन माह तक चलने वाले विशाल परीक्षितगढ़ महोत्सव का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू तथा समाजसेवी हाजी आरिफ मंजूर ने किया। पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने कहा कि परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना अखिल विद्या समिति का प्रयास सराहनीय कदम है। इसमें सभी नगरवासियों को मिलकर सहयोग करना चाहिए। हाजी आरिफ मंजूर ने भी समिति के प्रयासों की सराहना की। कहा कि परीक्षितगढ एक ऐतिहासिक नगर है मगर अपनी पहचान नहीं बना सका है। इसके लिए लोगों को आगे आना होगा। एसआई आरती यादव, प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, मनोज शर्मा, अश्वनी सूर्यवंशी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में टीम ओजस्वनी की छात्राओं ने बहुत सुदंर सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार ...