चंदौली, अक्टूबर 12 -- पीडीडीयू नगर (चंदौली) संवाददाता। ज़िले में पीसीएस परीक्षा रविवार की सुबह 9 बजे शुरू होने पर बबुरी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों से देर से पहुंचने पर परीक्षा से कई अभ्यर्थी वंचित हो गये। अभ्यर्थी बाढ़ वाले क्षेत्र में जलभराव और साधन नहीं मिलने का दलील दिए।इसके बाद भी वापस लौटा दिया गया। इससे अभ्यर्थी नाराज दिखे। जिले में पीसीएस परीक्षा संपन्न कराने को 12सेंटर बनाये गये है। इस दौरान पीडीडीयू नगर, बबुरी, चंदौली, सकलडीहा आदि जगहों पर परीक्षा सेंटर बनाया गया है। इसमें 5208 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं लगभग सभी जगहों पर परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हो गया। लेकिन बबुरी अशोक इंटर कालेज में पीसीएस की परीक्षा देने पहुंचे कई परीक्षार्थियों के पांच मिनट देर से पहुंचने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ा। कारण क्षेत्र में बाढ़ आने के क...