पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने झारखंड अधिविद्य परिषद् की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 से संबंधित रोल सीट, उपस्थिति पंजी, डिस्पैच मेमो और अन्य गोपनीय सामग्री का उठाव करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) में बुधवार से परीक्षा संबंधित मैटेरियल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को ससमय परीक्षा से संबंधित मैटेरियल का उठाव स्वयं अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से उठाव करने का निर्देश दिया है। जैक की तीन फरवरी से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक में कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कर लेने का निर्देश दिया है, ताकि परीक्षा संचालन में किसी तरह की परेशानियों ...