भभुआ, सितम्बर 13 -- जयप्रकाश चौक से लेकर अखलासपुर होते हुए बस स्टैंड तक वाहनों की कतार का दिखा नजारा बाजार में पैदल चलना हो गया था मुश्किल, एक घंटे के मशक्कत के बाद लोग निकल सके बाहर भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2:00 बजे समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी बाहर निकले तो शहर की सड़कों पर जाम लग गया। वाहनों की कतार लग गई। पैदल निकलना मुश्किल हो गया था। वाहन चींटी की चाल आगे बढ़ रहे थे। जब एक साथ सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल से परीक्षार्थी निकले तो शहर का जयप्रकाश चौक पूरी तरह जाम हो गया। जब लोग अखलासपुर रोड से बस स्टैंड की तरफ बढ़े और श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल से छात्र निकलने लगे। फिर क्या था अखलासपुर और बस स्टैंड पथ जाम हो गया। जाम इतना भयंकर था कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। बा...