मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में सोमवार को छात्राओं ने अंकपत्र के लिए हंगामा किया। छात्राओं ने कहा कि कन्या उत्थान के लिए पांच सितंबर तक ही आवेदन की अंतिम तारीख है। सुबह 10 बजे ही कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन लिए छात्राएं विवि पहुंच गई थीं। परीक्षा विभाग की तरफ से कॉलेजों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह अंकपत्र ले जाएं। इसके बाद भी कई कॉलेज अंकपत्र लेकर नहीं जा रहे हैं। कई छात्राओं के साथ उनके अभिभाभवक भी आये थे। छात्राओं ने बताया कि वह दूसरे जिलों से आई हैं। कई छात्राएं विवि की कॉरिडोर में बैठकर अंकपत्र के लिए आवेदन भर रहीं थीं। कन्या उत्थान के लिए ऑडिटोरियम के पास भी छात्राओं की लंबी कतार लगी थी। उधर, दोपहर 12 बजे से कन्या उत्थान का सर्वर फेल होने से कन्या उत्थान का काम बंद हो गया। स...