मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार बैचलर पार्ट-3 परीक्षा कार्यक्रम में बांग्ला विषय को परीक्षा कार्यक्रम में न दर्शाने को लेकर विद्यार्थियों के बीच भारी असंतोष और भ्रम की स्थिति बन गई है। आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग एवं परीक्षा नियंत्रक पर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, 'परीक्षा विभाग की लगातार लापरवाही और अनियमितता अब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बन गई है।' बैचलर पार्ट-3 के हालिया परीक्षा कार्यक्रम में बांग्ला जैसे महत्वपूर्ण विषय को शामिल न करना सरासर लापरवाही का प्रमाण है। बंगाल से आए छात्रों को यह समझ ही नहीं आ रहा है कि, उनकी परीक्षा कब, ...