मोतिहारी, जनवरी 23 -- मधुबन। डिग्री कॉलेज मधुबन में स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर की 4 विषयों की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में हिंदी (एईसी)की परीक्षा हुई। इसमें 830 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं दूसरी पाली की अंग्रेजी(एईसी) की परीक्षा में 253, उर्दू(एईसी) की परीक्षा में 84 व संस्कृत(एईसी) विषय की परीक्षा में 2 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्राचार्य डॉ.ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने बताया कि परीक्षा में 1069 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। इस केन्द्र पर शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद कॉलेज बारा चकिया के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हो रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...