सीतापुर, अक्टूबर 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सफलता प्राप्त करने पर जब पुरस्कार प्राप्त होता है तो उत्साह दुगुना हो जाता है। उन्होंने कहा विद्यार्थी जीवन में कौवे जैसी चेष्ठा, बगुले जैसा ध्यान, स्वान जैसी नींद, कम आहार को ग्रहण करने वाला, ग्रह का त्याग करने जैसे गुण होने चाहिए। यह बात सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके बाजपेयी ने कही। वह शास्त्री सभागार में त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य यशपाल वर्मा ने किया। इन बच्चों का हुआ सम्मान:संस्था के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने त्रयमासि...