लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ के चिनहट कोतवाली में बीफार्मा छात्र को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में प्रिंसिपल समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने फीस बाकी होने की वजह से छात्र को परीक्षा में शामिल होने से रोका था। इस बात से आहत होकर छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाई थी। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसके आधार पर बड़े भाई ने प्रिंसिपिल, शिक्षिका, डीन और दो कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।प्रैक्टिकल देने नहीं दिया, फेयरवेल पार्टी में भी किया परेशान रायरबेली उधाबंध दुधवन निवासी अमित कुमार का छोटा भाई शुभम (22) समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी से बीफार्मा कर रहा था। गुरुवार को फेयरवेल पार्टी थी। इसमें शुभम भी शामिल होने के लिए पहुंचा था। तभी अकाउंटेट ने शुभम को टोक दिया। बोला कि तुम्हारी फीस जमा नहीं है। ड्यूज भी क्लीयर नहीं हुए है। फेयर...