बेगुसराय, जनवरी 16 -- बीहट। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति अभ्यास परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय, मिर्जापुर चांद एवं मध्य विद्यालय, बथौली को प्रखंड स्तर पर पुरस्कृत किया गया। एचएम द्वय मनोज कुमार राय, भरोसी शर्मा तथा शिक्षक अनामिका कुमारी, नवीन कुमार तथा मो. बकर को बिनोवा भावे ट्रस्ट की ओर से बीईओ सुभाष कुमार ने पुरस्कृत किया। मौके पर ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्रवण कुमार मौजूद थे। बता दें कि मिर्जापुर चांद मध्य विद्यालय से 73 तथा बथौली मध्य विद्यालय से 48 बच्चे अभ्यास परीक्षा में शामिल हुए थे। बीईओ ने बताया कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ऑनलाइन अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें से बरौनी प्रखंड में दो मध्य विद्यालयों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्ता...