भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज और बीएन कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों ने हिंदी परीक्षा का बहिष्कार किया था। विद्यार्थी और छात्र संगठनों का आरोप था कि प्रश्न सिलेबस से बाहर पूछे गए थे। परीक्षा विभाग हिंदी के दो वरीय शिक्षकों से मामले का सत्यापन करा रही है। यह रिपोर्ट गुरुवार को हो सकती है। इस रिपोर्ट के आने पर ही आगे की प्रक्रिया होगी। हालांकि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद ओझा ने बताया कि शिक्षकों से प्राप्त रिपोर्ट को परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा। विवि में गुरुवार से अवकाश हो गया है। इस कारण रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया विवि खुलने के बाद ही होगी। जनवरी के पहले हफ्ते में परीक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई जा सकती है। इसमें ही रिपोर्ट रखी जाएगी। रिपाोर्ट के आधार पर ही आगे का निर्णय वि...