दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा से संबंधित परीक्षा प्रपत्रों को ऑनलाइन भरवाने से संबंधित मांग पत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से की गई है। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। मांग पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय में नामांकन एवं अधिकतर पाठ्यक्रमों के परीक्षा प्रपत्र कई वर्षों से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, जिससे पारदर्शिता एवं सुविधा सुनिश्चित हो रही है, लेकिन व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रमों बीएड, डेंटल, इंजीनियरिंग, बीसीए, बीबीए, विधि, पत्रकारिता आदि के परीक्षा प्रपत्र अब भी ऑफलाइन भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें आम हो गई हैं कि परीक्षा प्रपत्र भरने के नाम पर निजी संस्थानों में छात्रों का आर्थिक शोषण हो ...