भभुआ, दिसम्बर 23 -- डीपीओ ने सभी विद्यालयोंं को बच्चों का निबंधन कराने का भेजा आदेश पत्र कहा, लापरवाही करने पर वेतन कटौती व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर विभागीय समीक्षा के दौरान पंजीकरण की प्रगति काफी धीमी पाई गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों एवं वर्ग शिक्षकों को सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर से छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करे, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें। डीपीओ ने निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक छात्रों के अभिभावकों को भी फोन के माध्यम से अवगत कराएं और उन्हें परीक्षा पे चर्चा के महत्व के...