मुरादाबाद, जनवरी 14 -- केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के अंतर्गत वीडियो निर्माण के लिए जनपद के छात्र-छात्राओं को एक बार फिर अवसर दिया जाएगा। जनपद से कुल पांच चयनित वीडियो केंद्र सरकार को भेजे जाने हैं। एडीआइओएस सतानंद शर्मा ने बुधवार को बताया कि इससे पहले जनपद स्तर पर 10 वीडियो का चयन किया गया था, लेकिन उनमें से आठ तकनीकी मानकों पर खरे न उतरने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। इसी को देखते हुए अब विद्यार्थियों को दोबारा मौका देने का निर्णय लिया गया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और गुणवत्ता के आधार पर ही वीडियो को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...