साहिबगंज, जनवरी 11 -- साहिबगंज। शिक्षा केंद्र में रविवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ जीवन में सही दिशा चुनने के लिए भी प्रेरित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता राजमहल मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह व शिक्षा केंद्र के निदेशक अनिकेत कुमार ने कहा कि सफलता केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्ञान इसके लिए स्पष्ट लक्ष्य, निरंतर मेहनत और संतुलित जीवनशैली भी आवश्यक होती है। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जोर दिया कि हर विद्यार्थी को अपने छात्र जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य अवश्य रखना चाहिए। लक्ष्य होने से पढ़ाई को दिशा मिलती है और समय का सदुपयोग होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी रुचि को भी समय देना चा...