गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। डिग्री कॉलेजों में चल रहीं विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में कॉलेजों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। शुक्रवार को भी एनएच नौ स्थित हाईटेक कॉलेज और रॉयल कॉलेजों में कई खामियां सामने आईं। परीक्षा कक्षों में ही मोबाइल और ब्लूटुथ बरामद हुए और ड्यूटी रजिस्टर में भी केंद्र अधीक्षकों के हस्ताक्षर नहीं मिले, हालांकि इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जिले में 27 नवंबर से 30 केंद्रों पर स्नातक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं और परास्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय का उड़ाका दल जिले के केंद्रों पर नियमित चेकिंग कर कॉलेजों को हिदायत दे रहा है, लेकिन परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों के पास मोबाइल और ब्लूटुथ मिलने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। शुक्रवार को भी उड़ाका दल में शामिल डॉ. विनय कुमार चिकारा, डॉ. प्रश...