भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्नातक परीक्षा में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर छात्र रालोमो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक से मिला। परीक्षा नियंत्रक को दिये ज्ञापन के जरिए मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि स्नातक 2021-24 व स्नातक 2022-25 पार्ट थ्री की परीक्षा इन दिनों चल रही है। इसी के तहत पहली पाली में टीएनबी कॉलेज में भूगोल की परीक्षा थी। इसी परीक्षा में किसी छात्र को 60 पूर्णांक वाला प्रश्नपत्र तो किसी छात्र को 100 पूर्णांक वाला प्रश्नपत्र दिया गया। बकौल सत्यम, उन्हें अपनी इस समस्या से अवगत छात्रों ने कराया तो वे परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान दो दिन में कर दिया जाएगा। इस मौके पर टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष राजकुमार पासवान, मारवा...