मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय के खिलाफ एससी-एसटी थाने में शिकायत की है। आवेदन में परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति और प्रॉक्टर पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उधर, परीक्षा नियंत्रक की शिकायत और आरोप को विवि के कुलपति प्रो. राय ने बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि परीक्षा नियंत्रक के सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। वहीं, एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने आवेदन देकर शिकायत की है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. पासवान ने आवेदन में बताया है कि 14 जून 2025 को पार्ट-2 की विशेष ...