रायबरेली, जनवरी 21 -- तिलोई, संवाददाता। थाना मोहनगंज क्षेत्र के कस्बा तिलोई स्थित एक डिग्री कालेज में परीक्षा देने निकली छात्रा कालेज नहीं पहुंची। छात्रा की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक उन्नीस वर्षीय छात्रा मंगलवार को परीक्षा देने निकली लेकिन कालेज नहीं पहुंची। कालेज में अनुपस्थित होने पर शिक्षक ने छात्रा के परिजन से जानकारी चाही तो मामला उजागर हुआ। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर एक मोबाइल नम्बर दर्ज कराते हुये आशंका जताई है कि इस नबर को चलाने वाले से उसकी बेटी की फोन और व्हाट्सएप चैटिंग से बातचीत होती थी। आरोप है कि वही उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से ल...