मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- सुगौली, निज प्रतिनिधि। छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर लाल परसा चौक के करीब गुरुवार को सुगौली से रक्सौल की तरफ जा रही ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उक्त छात्रा लाल परसा के वार्ड संख्या सात निवासी मुकेश कुमार साह की पुत्री अंजू कुमारी(15) है। वह बड़हरवा मध्य विद्यालय के सातवें क्लास की छात्रा थी। वह विद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान सुगौली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने पीछे से उसे जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों को देख चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। मृतका के मां सं...