मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीपीएससी की परीक्षा देने आए एक छात्र की पिटाई कर दी गई। घटना शनिवार की दोपहर आरडीएस कॉलेज के पास की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपित वहां से भाग निकले। इस संबंध में नवादा के रहनेवाले पीड़ित छात्र ने काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि वह यहां परीक्षा देने आया था। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान एक युवक से बहस हो गई। इसके बाद वह गाली गलौज और मारपीट करने लगा। उसने अपने कई साथियों को भी फोन कर बुला लिया। सभी ने बेरहमी से मारपीट की है। इधर, पुलिस का कहना है कि मारपीट की गई है। उसे आवेदन देने के लिए कहा गया है। फिलहाल आरोपित की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...