सीवान, जनवरी 22 -- अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से गठित फ्लाइंग स्क्वायड लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करता रहा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने समय-समय पर केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान किसी भी केन्द्र से कदाचार, नकल या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी अनुशासित तरीके से केन्द्रों से बाहर निकले। कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...