मिर्जापुर, जुलाई 8 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कॉलेज में एमए एवं बीएड की सेमेस्टर परीक्षा में कुल 202 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान उड़ाका दल पहुंचने से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। पहली पाली में एमए की परीक्षा में 81 परीक्षार्थी और बीएड परीक्षा में 121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा.अजित प्रताप सिंह के निर्देशन में नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है। विश्वविद्यालय की उड़ाका दल में केबीपीजी कालेज के डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. कमलेश, राजेश कुमार पाल शामिल रहे। एमए की परीक्षा में 81 परीक्षार्थी और बीएड की परीक्षा में 121 परीक्षा...