कानपुर, जनवरी 21 -- ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में बुधवार को 'तनाव मुक्त परीक्षा' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में तनाव होता है किंतु इस तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। कोई भी परीक्षा जीवन की सम्पूर्ण क्रिया प्रणाली निश्चित नहीं करती है। आपको किसी भी परीक्षा को लेकर दबाव का अनुभव नहीं करना है बल्कि उचित तैयारी करनी है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि भी आपसे हो जाती है तो उसके लिए परेशान नहीं होना है। अपनी गलतियों से सीखना है। प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, उप प्रधानाचार्या (माध्यमिक) आकांक्षा जौहरी एवं उप प्रधानाचार्या(प्राथमिक) शिवानी सिंह रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...