लखनऊ, जुलाई 8 -- रेकी कर परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी मास्टर की से खोलकर उसमें रखा मोबाइल, रुपये व जेवर निकाल लेते थे। इसके बाद डिग्गी बंद कर भाग जाते थे। कृष्णानगर पुलिन ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल व चेन और टॉप्स बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि एलडीए कॉलोनी टिकैत राय तालाब निवासी सैयद सैफ, अमीनाबाद के मयंक सोनकर व राजाजीपुरम एलडीए कॉलोनी के रूपेश यादव को मंगलवार को संगम विहार कॉलोनी अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें से सैयद सैफ ऑनलाइन फूड डिलीवरी, मयंक मोबाइल रिपेयरिंग व रूपेश ऑनलाइन कंपनी में काम करता है। गिरोह के सरगना सैयद सैफ ने पूछताछ में बताया कि वह पहले से पता कर लेते हैं कि कब किस केन्द्र में परीक्षा होनी है। परीक्षा वाले दिन वह लोग परीक्...