बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बखरी,निज संवाददाता। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में रविवार का दिन परिहारा पंचायत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। पंचायत में 61 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने किया। शिलान्यास के साथ ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान जिप सदस्य श्री देव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता की मूलभूत जरूरत हैं। नए भवन के निर्माण से परिहारा पंचायत और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनहित के हर कार्य में पंचायत क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है और विकास की गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था ही मजबूत समाज की नींव होती है। यह भवन न केवल उपचार...